White वोह जीवन के सफ़र में हमको विदा कर गया हमको बेवफाई का परिंदा , खुद को मोहब्बत का ख़ुदा कर गया अब कैसे संभाले अपने इस नादान दिल को जब वोह हमारी प्यार की दौलत खुद पर फ़िदा कर गया जब भी मिलते है उनसे अक्सर एक सवाल करते हैं क्या कमी रह गयी थी हमारी चाहत में ऐ मेरे सनम देख कर उनको ख़ुशी से किसी और की बाहों उनका यह जवाब मेरी उम्र भर की मोहब्बत शर्मिंदा कर गया प्यार बस हमारी ज़िन्दगी को ग़म देता हैं किसी को ज़्यादा , किसी को कम देता हैं कैसे किसी से दिल लगाएं , कैसे किसी के लिए सपने सजाएं जब हमारा साया ही सबके सामने हमारी निंदा कर गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 🫶🫶 मोहब्बत में विदा 🫶🫶 🫶🫶 मोहब्बत में फ़िदा 🫶🫶 #good_night #Sethiji #14november #Trending