Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जानना चाहते हो ना तुम क्या हो मेरे लिए... तुम

तुम जानना चाहते हो ना तुम क्या हो मेरे लिए...

तुम वो हो जिसे मुझे याद करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि तुम खुद दिल में 24 घंटे बसे रहते

तुम मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो तुम मेरी हर रोज रब से मांगी दुआ हो...

मैंने जैसा चाहा था वैसा मेरा प्यार हो तुम कितना हक है आप पर हमारा यह तो हम

नहीं जानते.

लेकिन दुआओं में हम आपकी ही खुशी मांगते हैं रब आपको हमेशा खुश रखें...

मेरे लिए कोई भी दूसरा शख्स तुम जैसा नहीं हो सकता...

तुम हो जहां हमेशा तुम ही रहोगे...

मैं तुम्हारे बगैर हंस तो सकती हूं मगर खुश नहीं रह सकती....

मेरे लिए खुशी का मतलब सिर्फ और सिर्फ तुम हो...
#rishita

©Poetess Yogita Tiwari #Exploration
तुम जानना चाहते हो ना तुम क्या हो मेरे लिए...

तुम वो हो जिसे मुझे याद करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि तुम खुद दिल में 24 घंटे बसे रहते

तुम मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो तुम मेरी हर रोज रब से मांगी दुआ हो...

मैंने जैसा चाहा था वैसा मेरा प्यार हो तुम कितना हक है आप पर हमारा यह तो हम

नहीं जानते.

लेकिन दुआओं में हम आपकी ही खुशी मांगते हैं रब आपको हमेशा खुश रखें...

मेरे लिए कोई भी दूसरा शख्स तुम जैसा नहीं हो सकता...

तुम हो जहां हमेशा तुम ही रहोगे...

मैं तुम्हारे बगैर हंस तो सकती हूं मगर खुश नहीं रह सकती....

मेरे लिए खुशी का मतलब सिर्फ और सिर्फ तुम हो...
#rishita

©Poetess Yogita Tiwari #Exploration
poetessyogitatiw2512

sona

Super Creator
streak icon1