Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक शहर ऐसा भी जिसमें एक ओर पहाड़ी तो दूसरी

White एक शहर ऐसा भी जिसमें 
एक ओर पहाड़ी तो दूसरी ओर झील लाखा की
एक ओर हरीसींग तो दूसरी ओर डिग्री कॉलेज की
इन झीलों में कुछ अपनापन है 
राजघाट हो या लाखा की 
सागर बन जाते हैं 

इनमें तारों तले किसी के साथ मिलने का आनंद ही 
कुछ और होता है 
चाहे वह कोई अजनबी हो या पहचान का 
लेकिन मैं तो उसके लिए इक अजनबी ही हूं 
मिले हम एक दूजे के वास्ते ❣️

©वीrendra yadav
  #the true love 💕 of Sagar

the true love 💕 of Sagar #विचार

99 Views