हर कलाकार ग़ालियो का नहीं तालियों का भूखा है!! जैसे ये खूबसूरत वादियों है जिसे लहराने को किस ने रोका है?? हर कलाकार को भगवान ने मोतियों सा पिरोया है!! अपनी गले की माला की तरह जो शुशोभित करती है! उसकी क़ाबिलियत को कि दुनियां उस पर फक्र करती है! नाम ईनाम से नवाजती है! हर कलाकार की मंजिल उसके हुनर को तलाशती है! अंत तक संघर्ष कर एक दिन कामयाबी के शिखर तक उसे पहुंचाती है!! ©POOJA UDESHI #huner #Kaabiliyat #kalaakaar #Artist #bhukh हर इंसान ग़ालियो का नहीं तालियों का भूखा है #ZeroDiscrimination