Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन हथेलिओ मे हथेली रखकर तुमने वादा किया था नजरों म

इन हथेलिओ मे हथेली रखकर तुमने वादा किया था
नजरों मे नजरे डालकर तुमने सौंगन्ध खाई थी
नही तोड़ेगे तुमसे नाता प्रेम का,
नही छोड़ेगे तुम्हारा हाथ उम्रभर..
अब क्या हुआ - बताओ
क्यूं छोड़ा मुझे ,क्यूं तोड़ा मेरा दिल
क्या मेरे कोई अरमान नही थे,
क्या मैने कोई सपने नही सजाये थे तुम्हारे लिये
गलती हो गई थी तो माफ कर देते
छोटा सा सिकवा था तो दिल साफ कर देते
पर तुम तो लौटकर चली गई धरती से
अब तुम्हारे बगैर किसके साथ जिऊंगा
दिल नही लगेगा कही,हर दिन तुम्ही याद आओगी मुझे,..!!

©Shreehari Adhikari369
  #छोड़ गयी मुझे
shreehariadhikar2146

HARSHIT369

New Creator

#छोड़ गयी मुझे #कविता

90 Views