Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोश है जमाना चारो ओर मोबाइल का शोर है मत भूलो

ख़ामोश है जमाना चारो ओर मोबाइल का शोर है  
मत भूलो की आज मोबाइल का दौर है 
बच्चे से लेकर बूढ़े  लोगो के हाथों में है मोबाइल 
रोता है जब बच्चा तो माँ हाथ मे थमा देती है मोबाइल 
 भूल जाती की कितना नुकसान देह है मोबाइल 
 आँखे खराब हो रही देखो बच्चों की मेरे भाई 
फायदे की जगह इसमें नुकसान भी बहुत है 
भूल गए सब बाहर खेलना कूदना 
घर से कोई निकलता नही बच्चा बाहर 
लगे हैं फ़ोन में गेम खेलना  कभी फीफा तो कभी पब जी 
छीन लिया इस फ़ोन ने बच्चों का बच्चपना 
उम्र से पहले बड़े हो गए बच्चे देखो रे भाई 
कभी मिलजुलकर सभी परिवार इकठ्ठा बैठते थे 
आज हर एक ने मोबाइल में है अपनी दुनिया बसाई 
हँसना खेलना सब भूल गए हैं सबने मोबाइल  से है प्रीत लगाई 
 वास्तविक दुनियाँ में लोगो से रिश्ते निभते नही 
 वर्चुअल संसार मे रिश्तों की बाढ़ है आई 
जो करीब है थोड़ा वक़्त निकाल कर उन्हें गले से लगा लो 
जो रूठे है अपने उन्हें फिर से मना लो 
सारा दिन ना बंधे रहो इस मोबाइल से 
इस से निकलकर बाहर अपनी दुनियाँ बसा लो

©Dr Manju Juneja लत किसी भी चीज की हो बुरी होती है।गाना याद आ गया हमे 
मुझे तो तेरी लत गई लग गई जमाना कहे लत ये गलत लग गई 
 #लत #ख़ामोश #मोबाइल #नुकसान #फायदा #दुनिया #हँसना #poetry #dilkibaat 

#addiction
ख़ामोश है जमाना चारो ओर मोबाइल का शोर है  
मत भूलो की आज मोबाइल का दौर है 
बच्चे से लेकर बूढ़े  लोगो के हाथों में है मोबाइल 
रोता है जब बच्चा तो माँ हाथ मे थमा देती है मोबाइल 
 भूल जाती की कितना नुकसान देह है मोबाइल 
 आँखे खराब हो रही देखो बच्चों की मेरे भाई 
फायदे की जगह इसमें नुकसान भी बहुत है 
भूल गए सब बाहर खेलना कूदना 
घर से कोई निकलता नही बच्चा बाहर 
लगे हैं फ़ोन में गेम खेलना  कभी फीफा तो कभी पब जी 
छीन लिया इस फ़ोन ने बच्चों का बच्चपना 
उम्र से पहले बड़े हो गए बच्चे देखो रे भाई 
कभी मिलजुलकर सभी परिवार इकठ्ठा बैठते थे 
आज हर एक ने मोबाइल में है अपनी दुनिया बसाई 
हँसना खेलना सब भूल गए हैं सबने मोबाइल  से है प्रीत लगाई 
 वास्तविक दुनियाँ में लोगो से रिश्ते निभते नही 
 वर्चुअल संसार मे रिश्तों की बाढ़ है आई 
जो करीब है थोड़ा वक़्त निकाल कर उन्हें गले से लगा लो 
जो रूठे है अपने उन्हें फिर से मना लो 
सारा दिन ना बंधे रहो इस मोबाइल से 
इस से निकलकर बाहर अपनी दुनियाँ बसा लो

©Dr Manju Juneja लत किसी भी चीज की हो बुरी होती है।गाना याद आ गया हमे 
मुझे तो तेरी लत गई लग गई जमाना कहे लत ये गलत लग गई 
 #लत #ख़ामोश #मोबाइल #नुकसान #फायदा #दुनिया #हँसना #poetry #dilkibaat 

#addiction