#एक_मुलाक़ात जब राकेश टिकैत जी बिल वापसी के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी से वर्चुअली मिले... उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में थैंक्यू मोदीजी कहा... कभी इंकार करते हैं कभी इक़रार करते हैं तो मतलब साफ़ ज़ाहिर है ख़ता स्वीकार करते हैं कभी इंकार करते हैं कभी इक़रार करते हैं ये बदली चाल कहती है हम आंदोलनजीवि अच्छे हैं ये उल्टी चाल कहती है के हम भी ज़िद के पक्के हैं तपस्या में कमी थी या के ये अंगूर खट्टे हैं कभी इंकार करते हैं कभी इक़रार करते हैं ये आंखें कह रही हैं जागने की आपको आदत है न जाने कौन सा टौनिक आप लेते हैं क़यामत है न थकते हैं न रुकते हैं हमें आपसे मोहब्बत है कभी इंकार करते हैं कभी इक़रार करते हैं तो मतलब साफ़ ज़ाहिर है ख़ता स्वीकार करते हैं #मिनहाज_ज़फ़र ©Sachin Chaudhari #C/P