Nojoto: Largest Storytelling Platform

फ़िर उतर आइए कागज़ पर स्याह बन कलम की राह से शोध रह

फ़िर उतर आइए कागज़ पर स्याह बन कलम की राह से
शोध रहें हैं हम सभी आपको अश्रुधार संचित निगाह से
 विजय यात्रा का समापन अभी तक तो हुआ न था "हृदय"
   क्यों छोड़ गए "विराट" विराट शोक में आह तक वाह से...
-रेखा "मंजुलाहृदय"

चंद लोगों का जाना सदमा दे जाता है और आपका यूँ
 चले जाना भईया मेरे लिए विश्वासघात समान है,
कलम आज स्याह से नहीं अश्क़ों से चली है...
"ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें"
बस इतना बोलने में मुझें 8 घंटे लग गए
पर सच कहूँ अभी भी ये सब बातें मुझें 
अफ़वाह-सी लग रही हैं...!!!

@RIPMOSTTALENTED_VIRATKAUSHIK_BHAIYA

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" °



Virat Kaushik  भईया! क्यों यूँ छोड़ जाना इतना ज़रुरी हो गया था...???

#Oct 26th, 2021
@12:15 am
फ़िर उतर आइए कागज़ पर स्याह बन कलम की राह से
शोध रहें हैं हम सभी आपको अश्रुधार संचित निगाह से
 विजय यात्रा का समापन अभी तक तो हुआ न था "हृदय"
   क्यों छोड़ गए "विराट" विराट शोक में आह तक वाह से...
-रेखा "मंजुलाहृदय"

चंद लोगों का जाना सदमा दे जाता है और आपका यूँ
 चले जाना भईया मेरे लिए विश्वासघात समान है,
कलम आज स्याह से नहीं अश्क़ों से चली है...
"ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें"
बस इतना बोलने में मुझें 8 घंटे लग गए
पर सच कहूँ अभी भी ये सब बातें मुझें 
अफ़वाह-सी लग रही हैं...!!!

@RIPMOSTTALENTED_VIRATKAUSHIK_BHAIYA

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" °



Virat Kaushik  भईया! क्यों यूँ छोड़ जाना इतना ज़रुरी हो गया था...???

#Oct 26th, 2021
@12:15 am