मेरी तस्वीर बार- बार देखा करते थे, घंटो बैठकर तस्वीर मेरी देखकर मेरी खूबियॉ गिना करते थे , देख - देख कर मुझको अपनी हर बात कहा करते थे । ऐसा होता था; तुम जब मुझे याद किया करते थे ..... दिनभर अपने दिल को बेचैन किया करते थे , खुद को ; मेरे ख्यालों में रखा करते थे , लाखो चेहरें तेरे सामने से गुजरा करते थे ;लेकिन बस उनमें मेरा चेहरा देखा करते थे । ऐसा होता था ; तुम जब मुझे याद किया करते थे ...... घंटो चारपाई पर करवटें बदला करते थे नींद न आने का कारण मुझे कहा करते थे , और कभी यूँ बादलो में मुझे देखते - देखतें सुकूं की नींद आने की वजह भी मुझे माना करते थे । ऐसा होता था; तुम जब मुझे याद किया करते थे ..... मुश्किल कटता था पूरा दिन तुम्हारा मन नही लगता था किसी काम मे तुम्हारा , और जब ये ख्याल दिल में लाते थे कि ," आज उसका फोन आ जाए और उससे मेरी बात हो जाए " मुझसे बात करने को तुम बेचैन रहा करते थे , अपने फोन की रिंग बजने का इंतदार किया करते थे , मेरे मैसेज को जब बार - बार पढा़ करते थे । ऐसा होता था; तुम जब मुझे याद किया करते थे ........ ***