Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै क

कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै
कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं 

तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ 
तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ 

तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ 
सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ 

पुरी रात साथ मे तेरे उस चाँद को देखना चाहता हूँ 
चाँद मेरा खुबसूरत है, उस चाँद से कहना चाहता हूँ 

दूर सितारों कि दुनिया में तेरे साथ मै जाना चाहता हूँ 
कुछ चन्द साँस बची हो जब मेरी, तब पास मै तुझको चाहता हूँ 

गले लगा कर तुझको मै ये जिंदगी जीना चाहता हूँ 
जब मौत आये मुझे लेने तेरी बाँहों मे मरना चाहता हूँ 

दर्द छिपाने की कोशिश मै पुरी करता हूँ 
दूर जा रहा है तू मुझसे, ये सुनकर टूट के गिर मै पडता हूँ 

पता नहीं तेरा हाथ थाम कर हाथो मे कब चल पाऊँगा
साँस चलती रहेगी मेरी, या उससे पहले ही मर जाऊँगा कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै
कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं 

तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ 
तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ 

तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ 
सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ
कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै
कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं 

तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ 
तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ 

तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ 
सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ 

पुरी रात साथ मे तेरे उस चाँद को देखना चाहता हूँ 
चाँद मेरा खुबसूरत है, उस चाँद से कहना चाहता हूँ 

दूर सितारों कि दुनिया में तेरे साथ मै जाना चाहता हूँ 
कुछ चन्द साँस बची हो जब मेरी, तब पास मै तुझको चाहता हूँ 

गले लगा कर तुझको मै ये जिंदगी जीना चाहता हूँ 
जब मौत आये मुझे लेने तेरी बाँहों मे मरना चाहता हूँ 

दर्द छिपाने की कोशिश मै पुरी करता हूँ 
दूर जा रहा है तू मुझसे, ये सुनकर टूट के गिर मै पडता हूँ 

पता नहीं तेरा हाथ थाम कर हाथो मे कब चल पाऊँगा
साँस चलती रहेगी मेरी, या उससे पहले ही मर जाऊँगा कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै
कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं 

तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ 
तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ 

तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ 
सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ