वो जो सब्जी लेकर, बड़े प्रेम से तेरे दर पे आया..... #yqbaba #chetanyajagarwad #hindi #poetry #coronaeffect वो जो सब्जी लेकर, तेरे दर तक बड़े प्रेम से आया, तूने पाँच रुपये कम देकर उसे टरकाया, मजबूर था तब घर से निकला होगा, पीपा खंगाला,थोड़ा इधर उधर हिलाया होगा, बमुश्किल आधा सेर आटा झड़का होगा,