Nojoto: Largest Storytelling Platform

छूआ उसने बड़ी बेरहमी से जख्म मेरे बदन पर ऐसे वो बन

छूआ उसने बड़ी बेरहमी से 
जख्म मेरे बदन पर ऐसे वो बना गया
 मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया ।

बच्ची हूँ मैं 8 साल की 
मुझे बदन को नोचकर वो खा गया
मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया ।

पैदा हुई हूँ औरत का बदन लेकर
वो मर्द मेरी गलती मुझे बता गया
कि मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया । #Rape #Kalakaksh2.0 #Nojoto
छूआ उसने बड़ी बेरहमी से 
जख्म मेरे बदन पर ऐसे वो बना गया
 मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया ।

बच्ची हूँ मैं 8 साल की 
मुझे बदन को नोचकर वो खा गया
मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया ।

पैदा हुई हूँ औरत का बदन लेकर
वो मर्द मेरी गलती मुझे बता गया
कि मैं एक बलात्कार पीड़ित हूँ
ये कलंक वो मेरे सर लगा गया । #Rape #Kalakaksh2.0 #Nojoto