Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat ज़िन्दगी हमेशा हसीन है कुछ मुश्किलें है बस फिर भी करीब है नसीब में क्या है क्या नहीं फिर भी हसीन है सोचो मत बस जीयो यहीं ज़िन्दगी करीब हैं हस्ते चहरे पर सवाल नहीं उठाते फिर भी हसीन है टूटे सपनों में एक नया सपना खीजते यहीं ज़िन्दगी करीब है मात देते किसे जीत हार में सिमटता क्यू चाहते फिर भी हसीन है उलझे सवालों में सुलझाते सुलझाते यहीं ज़िन्दगी करीब है लोगों की बस्ती घने जंगलों में बसेरा खुशियों की तलाश फिर भी हसीन है किसी की ख़ुशी नहीं तो गम की परछाई ना बने यहीं ज़िन्दगी करीब है। #lifequotes #zindagi #zindagicalling #realityoflife #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat ज़िन्दगी हमेशा हसीन है कुछ मुश्किलें है बस फिर भी करीब है नसीब में क्या है क्या नहीं फिर भी हसीन है सोचो मत बस जीयो यहीं ज़िन्दगी करीब हैं