White तुम उस वक्त मत आना जब मेरा मन भर जाए तुम्हारा आना बेअसर हो जाए तुम्हारे आने न आने का वजूद ही ख़त्म हो जाए, पर हो सके तो तुम आना उस वक्त जब तुम्हारे आने भर से मैं जश्न मना सकूं मैं अपने सारे दुखों को भूलकर झूम उठूं। जैसे किसी भक्त को भगवान मिलने पर भूल जाता है अपनी युगों की पीड़ा तुम आना समय की उस सीमा से पहले कि मुझे मेरी प्रतीक्षा यथार्थ लगे ।। विनी ©आगाज़ #Bhai_Dooj Kamaal Husain amit pandey