Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम उस वक्त मत आना जब मेरा मन भर जाए तुम्ह

White तुम उस वक्त मत आना 
जब मेरा मन भर जाए
 तुम्हारा आना बेअसर हो जाए
 तुम्हारे आने न आने का वजूद ही ख़त्म हो जाए,
पर हो सके तो
 तुम आना उस वक्त 
जब तुम्हारे आने भर से 
मैं जश्न मना सकूं 
मैं अपने सारे दुखों को भूलकर झूम उठूं।
जैसे
किसी भक्त को भगवान मिलने पर 
भूल जाता है अपनी युगों की पीड़ा 
तुम आना समय की उस सीमा से पहले कि 
मुझे मेरी प्रतीक्षा यथार्थ लगे ।।
विनी

©आगाज़ #Bhai_Dooj  aditi the writer  Kamaal Husain  Kumar Shaurya  amit pandey  Senty Poet
White तुम उस वक्त मत आना 
जब मेरा मन भर जाए
 तुम्हारा आना बेअसर हो जाए
 तुम्हारे आने न आने का वजूद ही ख़त्म हो जाए,
पर हो सके तो
 तुम आना उस वक्त 
जब तुम्हारे आने भर से 
मैं जश्न मना सकूं 
मैं अपने सारे दुखों को भूलकर झूम उठूं।
जैसे
किसी भक्त को भगवान मिलने पर 
भूल जाता है अपनी युगों की पीड़ा 
तुम आना समय की उस सीमा से पहले कि 
मुझे मेरी प्रतीक्षा यथार्थ लगे ।।
विनी

©आगाज़ #Bhai_Dooj  aditi the writer  Kamaal Husain  Kumar Shaurya  amit pandey  Senty Poet