Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस आने वाले साल मैं अपने कुछ अधूरे 'ख़्वाब' पूरा क

इस आने वाले साल 
मैं अपने कुछ अधूरे 'ख़्वाब' पूरा करना चाहती हूँ
बरसों से ये जो 'बेरंग' सी ज़िन्दगी है
 उसमें कुछ नए 'रंग' भरना चाहती हूँ
सालों इन अंधेरे रास्तों में भटकी हूँ
अब ख़ुद को 'उम्मीद' की तरफ़ मोड़ना चाहती हूँ
अपनी ज़िंदगी में 'कामयाबी' हासिल करने के लिए
अपनी कुछ 'ख्वाइशों' को अधूरा छोड़ना चाहती हूँ
इस साल न जाने कितनों से ये दिल रूठा
औऱ बिना गलती के कितनों का साथ छूटा
अब आने वाले साल में इन रूठे दिलों को मनाना चाहती हूँ
छुटे हुए रिश्तों को समेटकर सबको अपना बनाना चाहती हूँ
बरसों पुराने 'ज़ख़्म' है जिन्हें अब 'ख़ुशी' से भरना चाहती हूँ
बहुत से 'मुश्किल' रास्ते है जिन्हें अब 'आसान' करना चाहती हूँ
'दर्दों' को पीछे छोड़ इस नए साल में 'हँसना' चाहती हूँ
इस 'मतलबी' दुनिया से कहीं दूर बस अपनों में 'बसना' चाहती हूँ
इस साल से बस मैं इतना ही कहना चाहती हूँ
कि आने वाले साल मैं 'सुकून' से रहना चाहती हूँ
इस आने वाले साल 'अपनों का साथ'
 औऱ 'दोस्तों का प्यार' पाना चाहती हूँ
औऱ जिनकी आँखों में हर वक़्त चुभती है 'ख़ुशी'
उनकी ज़िंदगी से 'बेहद' दूर जाना चाहती हूँ

©world best chudail #khub

#2021
इस आने वाले साल 
मैं अपने कुछ अधूरे 'ख़्वाब' पूरा करना चाहती हूँ
बरसों से ये जो 'बेरंग' सी ज़िन्दगी है
 उसमें कुछ नए 'रंग' भरना चाहती हूँ
सालों इन अंधेरे रास्तों में भटकी हूँ
अब ख़ुद को 'उम्मीद' की तरफ़ मोड़ना चाहती हूँ
अपनी ज़िंदगी में 'कामयाबी' हासिल करने के लिए
अपनी कुछ 'ख्वाइशों' को अधूरा छोड़ना चाहती हूँ
इस साल न जाने कितनों से ये दिल रूठा
औऱ बिना गलती के कितनों का साथ छूटा
अब आने वाले साल में इन रूठे दिलों को मनाना चाहती हूँ
छुटे हुए रिश्तों को समेटकर सबको अपना बनाना चाहती हूँ
बरसों पुराने 'ज़ख़्म' है जिन्हें अब 'ख़ुशी' से भरना चाहती हूँ
बहुत से 'मुश्किल' रास्ते है जिन्हें अब 'आसान' करना चाहती हूँ
'दर्दों' को पीछे छोड़ इस नए साल में 'हँसना' चाहती हूँ
इस 'मतलबी' दुनिया से कहीं दूर बस अपनों में 'बसना' चाहती हूँ
इस साल से बस मैं इतना ही कहना चाहती हूँ
कि आने वाले साल मैं 'सुकून' से रहना चाहती हूँ
इस आने वाले साल 'अपनों का साथ'
 औऱ 'दोस्तों का प्यार' पाना चाहती हूँ
औऱ जिनकी आँखों में हर वक़्त चुभती है 'ख़ुशी'
उनकी ज़िंदगी से 'बेहद' दूर जाना चाहती हूँ

©world best chudail #khub

#2021