हक़ किसी और का अपने हक़ मे सुना बेठे, बातें की रातभर और अपना दिल गावा बेठे, सच तो ये है कि वो दुनिया थी किसी और की, और हम दुआ मे किसी की दुनिया ही मांग बेठे अब क्या पता कौन किसके हिस्से मे जाये, हम तो सजदे मे रब से बस तुझे मांग बेठे, माना नहीं है रुतबा तेरे यार जितना बड़ा, पर आशिक सच्चे है ये तेरे यार भी मान बेठे अब मान ले ये इश्क़ नहीं सौदा है दिल का, देख कुछ बड़े लोग इसकी बोली लगा बेठे, हाँ बिकती है हर चीज इश्क़-ए-बाजार मे, नहीं है हमपे दौलत इसीलिए तुझे हार बेठे। #Decent_Devil_sj #shayariquotes #shayari #lovequotes #Heartbreakers #Nojoto #lovebirds #Decent_Devil_sj #loveaajkal