हसद अपनों ने पाली औरों का ग़म था हम तो वहाँ डूबे जहाँ पानी कम था ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हसद" "hasad" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जलन, ईर्ष्या, कपट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है jealousy. अब तक आप अपनी रचनाओं में जलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हसद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- गिला शिकवा हसद कीना के तोहफ़े मेरी क़िस्मत हैं मिरे अहबाब अब इस से ज़ियादा और क्या देंगे