Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिश कोशिश ऐसी करो जिससे मन भरे इसलिए नहीं कुछ

कोशिश 

कोशिश ऐसी करो 
जिससे मन भरे
इसलिए नहीं कुछ करना
कि सिर्फ मजबूर हो
कभी इसलिए काम करो
कि मन बहल जाए मेहनत से।
अगर दिक्कतें हैं अपार 
मज़बूत इरादों की भी लगी है कतार
कुछ ठानो तो उसे हासिल करो 
कोशिश करो तो ऐसी करो 
जिससे मन भर जाए।

©Sita Prasad
  #कोशिश  Sunita Pathania Sethi Ji Poonam Suyal Adarsh S Kumar Pradeep Agarwal