Nojoto: Largest Storytelling Platform

TITLE :- बेगानापन 🍂🍁 न अपने रहे तुम, न अजनबी ल

TITLE :- बेगानापन 🍂🍁

न अपने रहे तुम, 
न अजनबी लगते हो।
एक वक़्त अपने लगते हो, 
आज बेगाने लगते हो।
वक़्त भी कैसे रंग दिखाता है, 
एक पल पास, 
अगले पल कही दूर ले जाता है।
कभी खामोशी भी पड़ लेते थे, 
आज शब्द भी कम है।
सफर बाकी है बस उन यादों का,
जो आज भी मेरे संग चलता है।
बिन कहे ही तुमसे, 
बहुत कुछ कह जाता है। 
Miss You Alot 🙂

©Bhawana Negi
  #MyPenStory 
#poemoftheday 
#Poetry