Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन बादलों के बीच तुम कितने खूबसूरत लगते हो चंदा छ

इन बादलों के बीच तुम कितने खूबसूरत लगते हो चंदा 
छोटे से नन्हे से प्यारे से दिखते हो चंदा
काले काले घुंघराले कितने अच्छे हैं 
यह बादले बरसते हैं 
ना जाने कितना प्यारे से यह बादले 
एक झलक इनकी रूह को कितना आनंदित कर देते हैं 
कभी जरा देते हैं कभी हंसा देते हैं 
कभी अपनी बाहों में समा लेते हैं हिल बरसातों के बीच 
हमें अपने एहसासों को पूरा करा लेते हैं

©Satish Salame #बदलो कि सुन्दरता 
#SunSet
इन बादलों के बीच तुम कितने खूबसूरत लगते हो चंदा 
छोटे से नन्हे से प्यारे से दिखते हो चंदा
काले काले घुंघराले कितने अच्छे हैं 
यह बादले बरसते हैं 
ना जाने कितना प्यारे से यह बादले 
एक झलक इनकी रूह को कितना आनंदित कर देते हैं 
कभी जरा देते हैं कभी हंसा देते हैं 
कभी अपनी बाहों में समा लेते हैं हिल बरसातों के बीच 
हमें अपने एहसासों को पूरा करा लेते हैं

©Satish Salame #बदलो कि सुन्दरता 
#SunSet