इन बादलों के बीच तुम कितने खूबसूरत लगते हो चंदा छोटे से नन्हे से प्यारे से दिखते हो चंदा काले काले घुंघराले कितने अच्छे हैं यह बादले बरसते हैं ना जाने कितना प्यारे से यह बादले एक झलक इनकी रूह को कितना आनंदित कर देते हैं कभी जरा देते हैं कभी हंसा देते हैं कभी अपनी बाहों में समा लेते हैं हिल बरसातों के बीच हमें अपने एहसासों को पूरा करा लेते हैं ©Satish Salame #बदलो कि सुन्दरता #SunSet