दिलों के तार कुछ इस तरह जुड़े हैं, उनके जाने के बाद भी उनसे पूरे होकर आज हम यहां खड़े हैं। उनकी खुशबू ही दिल में इतना उतर गई है कि, उनके सामने न होने पर भी दिलों के तार सिर्फ़ उन्हीं से जुड़े हैं।।....(सुरभि) ©Surbhi Sharma #DilKeTaar #नोजोटो #Nojoto #Hindi #Poet #Poetry #nojotohindi #दिल #लव #nojotowriters payal bejuban_girl Dhyaan mira