जो कल तक थी अठखेलियों से भरी पड़ी आज क्यों है निशब्द मौन सी खड़ी जिसकी खिलखिलाती हसी से खुशनुमा माहौल बन जाता था आज खुद क्यों वो मायूस उदास है खड़ी ना समझे कोई उसके अंदर की पीड़ा बस बातें करे है बड़ी बड़ी उसकी कोमल सी काया क्यों अब है मुरझाई पड़ी जब पूछा मैंने गले से मुझे लगा के फफक कर वो रो पड़ी कहने लगी जिसे कहती है दुनिया महान वो शिक्षक लूटे है उसकी अस्मत घड़ी घड़ी सुनकर उसके अंदर की पीड़ा मानो मै भी बस मौन खड़ी चाहे हो वो मामा फूफा या हो शिक्षक कोई जो करे ऐसी घिनौनी हरकत उसे मिले सजा कड़ी से कड़ी।🙏🙏🙏 #nojoto hindi#sad#reality of today#plz respect girls