Nojoto: Largest Storytelling Platform

#dear_friend सुनो दोस्त, तुम मेरे उस

#dear_friend
             सुनो दोस्त, तुम मेरे उस हसीं पल का हिस्सा हो जिस पल में मुझे जिंदगी की सारी खुशियां, सारे चैन और आराम महसूस होते हैं। तुम जब पास होते हो तो हर मौसम की कीमत बढ़ जाती है। तुम्हारे पास होने पर घंटे, सेकंड के समान हो जाते है, वक्त कैसे बीत जाता है कुछ पता ही नही चलता। जी करता है यूंही निहारता रहूं तुम्हारे अद्भुत व्यक्तित्व को। कभी - कभी मन करता है सारी दुनिया भुला के अपनी दुनिया तुझमें समेट लूं और अपना सबकुछ तुझपे न्यौछावर कर दूं। सच कहूं तो उस दर्द से बड़ा मुझे और कोई दर्द नहीं लगता जिस दर्द में तुम उदास होते हो। तुम्हारी हर खामोशी जैसे मुझे कर्णशून्य बना देती है। कभी - कभी यूंही खुले आसमान में पंछियों के कलरव के साथ रेत को बिस्तर बना कर तुम्हारे साथ सिमट जाने का जी करता है। 
तुम्हारी हर मुस्कान मेरे मन की कलियां खिला देती है और तुम्हारी जरा सी बेचैनी भाव-विभोर कर देती है।
रहता है मुझे हरदम उस पल की तलाश जहां केवल मैं और तुम मिलकर हम बनते हो। सुनो यारा, अगर कभी तुम मुझसे नाराज़ होना तो मेरे मनाने पर जरूर मान जाना। मुझे तुमसे उतना प्रेम है मेरे दोस्त, जितना ख़ुद से भी नहीं।
तुम्हारा......... #dearfriend  #mylifeline #lovequotes
#dear_friend
             सुनो दोस्त, तुम मेरे उस हसीं पल का हिस्सा हो जिस पल में मुझे जिंदगी की सारी खुशियां, सारे चैन और आराम महसूस होते हैं। तुम जब पास होते हो तो हर मौसम की कीमत बढ़ जाती है। तुम्हारे पास होने पर घंटे, सेकंड के समान हो जाते है, वक्त कैसे बीत जाता है कुछ पता ही नही चलता। जी करता है यूंही निहारता रहूं तुम्हारे अद्भुत व्यक्तित्व को। कभी - कभी मन करता है सारी दुनिया भुला के अपनी दुनिया तुझमें समेट लूं और अपना सबकुछ तुझपे न्यौछावर कर दूं। सच कहूं तो उस दर्द से बड़ा मुझे और कोई दर्द नहीं लगता जिस दर्द में तुम उदास होते हो। तुम्हारी हर खामोशी जैसे मुझे कर्णशून्य बना देती है। कभी - कभी यूंही खुले आसमान में पंछियों के कलरव के साथ रेत को बिस्तर बना कर तुम्हारे साथ सिमट जाने का जी करता है। 
तुम्हारी हर मुस्कान मेरे मन की कलियां खिला देती है और तुम्हारी जरा सी बेचैनी भाव-विभोर कर देती है।
रहता है मुझे हरदम उस पल की तलाश जहां केवल मैं और तुम मिलकर हम बनते हो। सुनो यारा, अगर कभी तुम मुझसे नाराज़ होना तो मेरे मनाने पर जरूर मान जाना। मुझे तुमसे उतना प्रेम है मेरे दोस्त, जितना ख़ुद से भी नहीं।
तुम्हारा......... #dearfriend  #mylifeline #lovequotes