मुझे तुझमें कुछ तो लगता है अज़ीज़ जब भी तुमने कुछ कहा हम मान गए ! इश्क़ है ये या कुछ और हम नही जानते तेरी आँखों में देखा और हम जान गए ! जब भी कोशिशें की हैं दूर होने की ये बड़ा ग़ज़ब है कि आप बुरा मान गए ! तमाम उम्र साथ जीने के ख़्वाब सजाये है ख़्वाब पूरे भी होते है हम हक़ीक़त मान गए ! 🎀 Challenge-234 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।