Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा है दिल , तन्हा सफ़र . जिंदगी पल भर की है, पर

तन्हा है दिल , तन्हा सफ़र .
जिंदगी पल भर की है,
पर दूर तक है नजर!

अकेली हु रस्ते पर ,
पता नहीं जाना है किधर ,
कोई साथी मिल जाए जिसके साथ बिताऊ
अपनी जिंदगी का हर पहर ||

मिलेगी वो कभी ,
जो हाथो में हाथ दे ,
जिंदगी के इस सफ़र में ,
जो हमारा साथ दे ,
जो दिल को धड़कन और ,
बादल को बरसात दे .
दुआ करो की खुदा

मुझे ऐसी सौगात दे ||

Ek Aisi Best Friend Ho!! #Feeling #lonely #depressed #Nojoto #Hindi #Shayar #shyari 

#allalone
तन्हा है दिल , तन्हा सफ़र .
जिंदगी पल भर की है,
पर दूर तक है नजर!

अकेली हु रस्ते पर ,
पता नहीं जाना है किधर ,
कोई साथी मिल जाए जिसके साथ बिताऊ
अपनी जिंदगी का हर पहर ||

मिलेगी वो कभी ,
जो हाथो में हाथ दे ,
जिंदगी के इस सफ़र में ,
जो हमारा साथ दे ,
जो दिल को धड़कन और ,
बादल को बरसात दे .
दुआ करो की खुदा

मुझे ऐसी सौगात दे ||

Ek Aisi Best Friend Ho!! #Feeling #lonely #depressed #Nojoto #Hindi #Shayar #shyari 

#allalone
artiyadav5767

Arti Yadav

New Creator