Unsplash "वो मेरी जिन्दगी में" वो मेरे जिन्दगी में हंसती खेलती गजल थी ख्वाबों के झरने में जैसे तैरती हुई एक कमल थी मैं मंजिलों का मुसाफिर वो जाने मन मेरा दिल थी जान बनके रही मेरे दिल में छोड़ कर अचानक ही चल दी ©SONU #camping