Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बात तो ये तुम भी जानते हो, कि जब तक ज़िंदगी

White बात तो ये तुम भी जानते हो, कि
जब तक ज़िंदगी है,
फ़ुर्सत मिलना तो मुश्किल ही रहेगा।
फिर भी, अगर तुम चाहो,
तो थोड़ा वक्त निकाल सकते हो।
उन कसमकश में उलझे रिश्तों के लिए,
जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रहे है।
थोड़ा वक़्त अपने परिवार के लिए भी निकाल लेना,
जो बस तुम्हारे साथ कुछ पल बिताने की आस लगाए बैठे हैं।
उस दिन ना तुम घड़ी की तरह देखना, 
और ही कोई गिनती करना,
बस उन लम्हों को जीते जाना,
उन प्यारे किस्सों की बात करना,
जो वक़्त की धूल में कहीं दब गए हैं।
उन पुराने हंसी के पलों को फिर से जगाना,
जो कभी तुम्हारी खुशी की वजह थे।
क्योंकि काम का क्या है वो तो चलता ही रहेगा,
लेकिन उसमें ठहराव लाना बस तुम्हारे हाथ में ही है।
ज़िंदगी को सिर्फ जीने के लिए मत जियो,
की बस ये गुजरती रहे,
बल्कि हर दिन ऐसा बनाओ,
जो सिर्फ यादों में ही नहीं,
दिल में ठहर जाए।

©Shital Prajapati #sad_quotes #Life #Love #New #Nojoto #Hindi #poem #Stories #Quote #viral  reality life quotes in hindi life quotes in hindi life shayari in hindi positive life quotes in life quotes
White बात तो ये तुम भी जानते हो, कि
जब तक ज़िंदगी है,
फ़ुर्सत मिलना तो मुश्किल ही रहेगा।
फिर भी, अगर तुम चाहो,
तो थोड़ा वक्त निकाल सकते हो।
उन कसमकश में उलझे रिश्तों के लिए,
जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रहे है।
थोड़ा वक़्त अपने परिवार के लिए भी निकाल लेना,
जो बस तुम्हारे साथ कुछ पल बिताने की आस लगाए बैठे हैं।
उस दिन ना तुम घड़ी की तरह देखना, 
और ही कोई गिनती करना,
बस उन लम्हों को जीते जाना,
उन प्यारे किस्सों की बात करना,
जो वक़्त की धूल में कहीं दब गए हैं।
उन पुराने हंसी के पलों को फिर से जगाना,
जो कभी तुम्हारी खुशी की वजह थे।
क्योंकि काम का क्या है वो तो चलता ही रहेगा,
लेकिन उसमें ठहराव लाना बस तुम्हारे हाथ में ही है।
ज़िंदगी को सिर्फ जीने के लिए मत जियो,
की बस ये गुजरती रहे,
बल्कि हर दिन ऐसा बनाओ,
जो सिर्फ यादों में ही नहीं,
दिल में ठहर जाए।

©Shital Prajapati #sad_quotes #Life #Love #New #Nojoto #Hindi #poem #Stories #Quote #viral  reality life quotes in hindi life quotes in hindi life shayari in hindi positive life quotes in life quotes