Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीत मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2 आंख दिखा न जाय

गीत
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
आंख दिखा न जाये,आंच आने न पाए,
सर कटाते रहेंगे इस कफ़न के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
हिंदू-मुस्लिम हो भाई,क्या सिक्ख क्या ईसाई,
सब मिलके खड़े है इसके जतन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
रंग हरा है हरियाली, जैसे फैले खुशहाली,
श्वेत रंग है हमारे अमन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
रंग केसरिया बलिदानी,वीरता की निशानी,
शरहदो पे खड़े दुश्मन के पतन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2

भारत माँ के उन वीत सपूतों(भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव) को 
23 मार्च शहीद दिवस पे शत-शत नमन करता हूं।

©Deepak Bharati #Song  #geet #Deshbhakti #Watan #India #patriotism #Nojoto #Desh #Music
गीत
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
आंख दिखा न जाये,आंच आने न पाए,
सर कटाते रहेंगे इस कफ़न के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
हिंदू-मुस्लिम हो भाई,क्या सिक्ख क्या ईसाई,
सब मिलके खड़े है इसके जतन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
रंग हरा है हरियाली, जैसे फैले खुशहाली,
श्वेत रंग है हमारे अमन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2
रंग केसरिया बलिदानी,वीरता की निशानी,
शरहदो पे खड़े दुश्मन के पतन के लिए।
मिट गए तेरे दीवाने वतन के लिए-2

भारत माँ के उन वीत सपूतों(भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव) को 
23 मार्च शहीद दिवस पे शत-शत नमन करता हूं।

©Deepak Bharati #Song  #geet #Deshbhakti #Watan #India #patriotism #Nojoto #Desh #Music