Nojoto: Largest Storytelling Platform

समर में भी वो कुटज लहराने का दमख़म रखता है, आ जाये

समर में भी वो कुटज लहराने का दमख़म रखता  है,
आ जाये चाहे कितने आंधी तूफ़ान वो  मुस्कुराता  है,

अंतश्चेतना जगाये रखे,यह आत्मविश्वास  की नींव  है,
खिलते पुष्प मरुद्यान में,मरुधरा न जल से निर्जीव  है,

खुशियों के चिराग़ जब भी जलते, रौनक आ जाती है,
ये उंमग के आशियाने की चादर हरबार बिछ जाती है,

ये जिंदगी  यूँ  ही  खिलखिलाने की वजह ढूंढ लेती है,
आ जाते जज़्बात उमड़ वो दिल की बात कह देती है। दिशा निर्देश:

🎶 समय सीमा: परसों 02:00 बजे तक।

🎶 शब्द सीमा : कविता Caption में नहीं होनी चाहिए।

🎶 जिस चित्र पर रचना दी गयी है, वो चित्र ही बैकग्राउंड में होना चाहिए, इसके सिवा अगर कुछ हुआ, तो रचना मान्य नहीं होगी।
समर में भी वो कुटज लहराने का दमख़म रखता  है,
आ जाये चाहे कितने आंधी तूफ़ान वो  मुस्कुराता  है,

अंतश्चेतना जगाये रखे,यह आत्मविश्वास  की नींव  है,
खिलते पुष्प मरुद्यान में,मरुधरा न जल से निर्जीव  है,

खुशियों के चिराग़ जब भी जलते, रौनक आ जाती है,
ये उंमग के आशियाने की चादर हरबार बिछ जाती है,

ये जिंदगी  यूँ  ही  खिलखिलाने की वजह ढूंढ लेती है,
आ जाते जज़्बात उमड़ वो दिल की बात कह देती है। दिशा निर्देश:

🎶 समय सीमा: परसों 02:00 बजे तक।

🎶 शब्द सीमा : कविता Caption में नहीं होनी चाहिए।

🎶 जिस चित्र पर रचना दी गयी है, वो चित्र ही बैकग्राउंड में होना चाहिए, इसके सिवा अगर कुछ हुआ, तो रचना मान्य नहीं होगी।

दिशा निर्देश: 🎶 समय सीमा: परसों 02:00 बजे तक। 🎶 शब्द सीमा : कविता Caption में नहीं होनी चाहिए। 🎶 जिस चित्र पर रचना दी गयी है, वो चित्र ही बैकग्राउंड में होना चाहिए, इसके सिवा अगर कुछ हुआ, तो रचना मान्य नहीं होगी। #Challenge #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #collabwithme #CollabChallenge #khilkhilane_ke