"ओ यारा" यारा, एक बात बोलूँ, दिल से आप सुनोगे क्या? मैं राधा, तो सदा के लिए, आप मेरे कान्हा बनोगे क्या? यारा, मैं दिल की हर बात बोलूँ, वक़्त निकालकर आप सुनोगे क्या? मेरी हर बात का विश्वास, आँख मूँदकर बोलो, करोगे क्या? यारा, संग मेरे क़दम से क़दम मिलाकर, बोलो, आप चलोगे क्या? मेरी ज़िंदगी के हर सफ़र में, बोलो, आप हमसफ़र बनोगे क्या? यारा, मेरे हर दर्द का, मरहम आप बनोगे क्या? मैं कहाँ भी क्यूँ न रहूँ, आप, मेरी हर हिचकियों में याद बनोगे क्या? यारा, एक बात बोलूँ, दिल से आप सुनोगे क्या? मैं राधा, तो सदा के लिए, आप मेरे कान्हा बनोगे क्या?आप मेरे कान्हा, बनोगे क्या? ©Nîkîtã Guptā #nikitaslifejourney #2liner #positivequotes #isq #mylifeexperiences #truthoflife #loveshayari #krishnalover