Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनमोल जिंदगी क्षणिक रूप में हमारे साथ विद्यमान है!

अनमोल जिंदगी क्षणिक रूप में हमारे साथ विद्यमान है! 
जो आपके साथ आज मुस्कुरा रहा है, खिलखिला रहा है या लड़ भी रहा है! 
पता नहीं प्रकृति के सान्निध्य सदैव उपस्थित शाश्वत् सत्य "मौत" कब आपको उनसे बिछड़ने एवं उनको आपसे बिछड़ने का सदमा दें सकतीं हैं! इनकी अनुमानित दर  प्रत्येक व्यक्ति के लिए अज्ञात है॥ 
अतएव किसी अपनों से नाराजगी में वक्त मत बिताएं! 
कौन जाने किसका साथ किस वक्त तक है? 
 अपने अपनों का एवं स्वयं का ख्याल सदैव अवश्य रखें॥

©Rustam Juli Yadav
  #brokenbond

#brokenbond

189 Views