एक फिल्म है "#हमारी_अधूरी_कहानी",,,,,उसका 1 गीत भी है "#हमारी_अधूरी_कहानी" करके".......जिसने वो गीत दिल से ,, मन से आंखे बंद करके #सुकून में बैठ के सुन लिया और उस गीत का #चिंतन कर लिया ना.....वो #मोहब्बत का असली अर्थ जान जाएगा,,,वो समझ जाएगा मोहब्बत एक #जुनून है जिसका #परवान उतारे नहीं उतर सकता ,, मोहब्बत एक #ख्वाहिश है जिसके लिए प्रेमी किसी भी कड़े #इम्तहान से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं ,,मोहब्बत एक ऐसे #रिश्ते का नाम है जिसकी डोर अगर दोनों पक्षों से मजबूत है तो #कायनात भी उन्हें जुदा करने में १० बार सोचेगी,,,, #मोहब्बत एक ऐसा #इंतजार है जो दिल को सुकून से भर देता है और उस इंतजार में जल्दबाजी कतई नहीं हो सकती,,,, #मोहब्बत दोस्ती का वो अटूट बंधन है जिसके साए में #रूहें मिलती हैं जहां जिस्मो के मिलने की कोई जरूरत भी नहीं होती..... #मोहब्बत की #मिसाल तो #आसमां और #जमीन देती है जिसको पता है कि कभी मिल नहीं सकते लेकिन कभी एक दूसरे से जुदा होकर रह भी तो नहीं सकते। ©Prince singh Rajawat #Love