Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसे पसंद है अपने, शहर की चकाचौंध........ मुझको गां

उसे पसंद है अपने,
शहर की चकाचौंध........
मुझको गांव की,
गलियाँ भाती हैं............
उसे पसंद है अपने,
दोस्तों की पूरी टोली.......
मुझे दो-तीन लड़कों की,
दोस्ती पसंद आती है......
उसे पसंद हैं मोमोज़, 
चाउमीन और नूडल्स......
मुझे सरसो-साग और, 
मक्के की रोटी सुहाती है...
उसे पसंद है देर रात,
तक जागते रहना............
मुझे हर रोज़ मेरी,
ज़िम्मेदारियां जगाती हैं.....
वो बड़े शहर की,
तेज़-तर्रार लड़की............
और मुझे चलाकियां,
ज़रा भी नहीं भाती हैं........
वो मसरूफ रहती है,
बेकार की बातों में अक्सर....
और कमबख़्त मुझे ऐसी,
बातें ही नहीं करनी आती हैं...

©Poet Maddy उसे पसंद है अपने,
शहर की चकाचौंध........
#Town#Village#Streets#FriendCircle#Friendship#Night#Responsibility#Busy........
उसे पसंद है अपने,
शहर की चकाचौंध........
मुझको गांव की,
गलियाँ भाती हैं............
उसे पसंद है अपने,
दोस्तों की पूरी टोली.......
मुझे दो-तीन लड़कों की,
दोस्ती पसंद आती है......
उसे पसंद हैं मोमोज़, 
चाउमीन और नूडल्स......
मुझे सरसो-साग और, 
मक्के की रोटी सुहाती है...
उसे पसंद है देर रात,
तक जागते रहना............
मुझे हर रोज़ मेरी,
ज़िम्मेदारियां जगाती हैं.....
वो बड़े शहर की,
तेज़-तर्रार लड़की............
और मुझे चलाकियां,
ज़रा भी नहीं भाती हैं........
वो मसरूफ रहती है,
बेकार की बातों में अक्सर....
और कमबख़्त मुझे ऐसी,
बातें ही नहीं करनी आती हैं...

©Poet Maddy उसे पसंद है अपने,
शहर की चकाचौंध........
#Town#Village#Streets#FriendCircle#Friendship#Night#Responsibility#Busy........
manishsaini7413

Poet Maddy

New Creator