Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल रहे है खामोशी से अपनी मंजिल की ओर तनहा सफ़र ह

चल रहे है खामोशी से 
अपनी मंजिल की ओर 

तनहा सफ़र है 
नहीं साथ मे कोई और 

था कोई शक्स 
जिसके साथ हम चल रहे थे 

बीच सफ़र मे ही तोड़ गया 
वो दिल से दिल कि डोर

तनहा सफ़र है नहीं साथ मे कोई और 

मंजिल तक तो जाना है 
क्यों ना चले वक्त का कोई जोर 

अभी तो सिर्फ़ शाम हुई है 
और अंधेरा है घनघोर

देखो तो जरा ये क्या हुआ 
हुई रोशनी चारो ओर 

सामने मेरे कुछ भी नहीं 
है बस रस्ते की कोर... 
 
तनहा सफ़र है नहीं साथ मे कोई और 
चल रहे है खामोशी से अपनी मंजिल की ओर...

                              ...✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #neelrathod
चल रहे है खामोशी से 
अपनी मंजिल की ओर 

तनहा सफ़र है 
नहीं साथ मे कोई और 

था कोई शक्स 
जिसके साथ हम चल रहे थे 

बीच सफ़र मे ही तोड़ गया 
वो दिल से दिल कि डोर

तनहा सफ़र है नहीं साथ मे कोई और 

मंजिल तक तो जाना है 
क्यों ना चले वक्त का कोई जोर 

अभी तो सिर्फ़ शाम हुई है 
और अंधेरा है घनघोर

देखो तो जरा ये क्या हुआ 
हुई रोशनी चारो ओर 

सामने मेरे कुछ भी नहीं 
है बस रस्ते की कोर... 
 
तनहा सफ़र है नहीं साथ मे कोई और 
चल रहे है खामोशी से अपनी मंजिल की ओर...

                              ...✍️Neel Rathod

©Nil Rathod #neelrathod
nilrathod3370

Nil Rathod

New Creator