Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल **********************

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल

*************************************

हिंदी,हिन्दू,हिन्द को सही दिशा देने वाले,
आजीवन अविवाहित रह सेवा करने वाले।

राष्ट्रधर्म,पांचजन्य- वीर अर्जुन जैसे कई,
हिंदी पत्रिकाओं का सम्पादन करने वाले।

अग्नि-2,परमाणु परीक्षण कर भारत में
विश्व देशों को अपना लोहा मनवाने वाले।

युवाकाल में ही "हिन्दू तन - मन हिन्दू जीवन,
रग-रग हिन्दू मेरा परिचय"कविता रचने वाले।

संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर,
हिंदुस्तान के पहले विदेश मंत्री कहलाने वाले।

ओजस्वी,पटु वक्ता और सिद्ध हिंदी कवि बन,
राजनीति में भी विजय पताका लहराने वाले।

पहली कविता 'ताजमहल' लिखकर 'सुमन'.
हुए अत्याचार पर कटु प्रतिक्रिया देने वाले।

✍️पवन'सुमन'
बखरी,बेगू०,बिहार

©pawan kumar suman अटल बिहारी बाजपेयी
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अटल

*************************************

हिंदी,हिन्दू,हिन्द को सही दिशा देने वाले,
आजीवन अविवाहित रह सेवा करने वाले।

राष्ट्रधर्म,पांचजन्य- वीर अर्जुन जैसे कई,
हिंदी पत्रिकाओं का सम्पादन करने वाले।

अग्नि-2,परमाणु परीक्षण कर भारत में
विश्व देशों को अपना लोहा मनवाने वाले।

युवाकाल में ही "हिन्दू तन - मन हिन्दू जीवन,
रग-रग हिन्दू मेरा परिचय"कविता रचने वाले।

संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर,
हिंदुस्तान के पहले विदेश मंत्री कहलाने वाले।

ओजस्वी,पटु वक्ता और सिद्ध हिंदी कवि बन,
राजनीति में भी विजय पताका लहराने वाले।

पहली कविता 'ताजमहल' लिखकर 'सुमन'.
हुए अत्याचार पर कटु प्रतिक्रिया देने वाले।

✍️पवन'सुमन'
बखरी,बेगू०,बिहार

©pawan kumar suman अटल बिहारी बाजपेयी

अटल बिहारी बाजपेयी #कविता