Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज हम तैयार होके एक मंदिर गए । वहाँ का खास आकर्षण

आज हम तैयार होके एक मंदिर गए । वहाँ का खास आकर्षण था Sky scrapper. ऊंचाई पर कांच का पुल था जिसपे सब को पैदल चल के जाना था । 
पहले 5 कदम में तो बड़ा डर लगा नीचे देख के । अपने पैरों के नीचे खाई और सड़क । वहीं पर एक मोनेस्ट्री थी जहां बुद्ध धर्म के लोगों का 10 दिन का कोई पूजा चल रही थी । 
फिर हम गए एक water fall, छोटा था लेकिन अच्छा था । वहां से एक orange garden गए जहां एक नदी भी बह रही थी । वहां हमने मैगी और मोमोज़ खाये । और फिर हम एक view point गए जो बहुत ऊपर जाके था एक दम जंगली रास्ते पर । नीचे तो लिखा था कि 5 मिनट का रास्ता है, लेकिन 30 मिनट लग गए हमको ऊपर पहुंचने में । लेकिन वहां से जो नज़ारा था न, वो गजब था । 
फिर दम धीरे धीरे नीचे आये और सीधा होटल । मैं होटल से 300 मीटर की दूरी पे उतर गया । मैं कुछ टाइम अकेले बिताना चाहता था । दिन खत्म ।

©TubeLight Day 4
आज हम तैयार होके एक मंदिर गए । वहाँ का खास आकर्षण था Sky scrapper. ऊंचाई पर कांच का पुल था जिसपे सब को पैदल चल के जाना था । 
पहले 5 कदम में तो बड़ा डर लगा नीचे देख के । अपने पैरों के नीचे खाई और सड़क । वहीं पर एक मोनेस्ट्री थी जहां बुद्ध धर्म के लोगों का 10 दिन का कोई पूजा चल रही थी । 
फिर हम गए एक water fall, छोटा था लेकिन अच्छा था । वहां से एक orange garden गए जहां एक नदी भी बह रही थी । वहां हमने मैगी और मोमोज़ खाये । और फिर हम एक view point गए जो बहुत ऊपर जाके था एक दम जंगली रास्ते पर । नीचे तो लिखा था कि 5 मिनट का रास्ता है, लेकिन 30 मिनट लग गए हमको ऊपर पहुंचने में । लेकिन वहां से जो नज़ारा था न, वो गजब था । 
फिर दम धीरे धीरे नीचे आये और सीधा होटल । मैं होटल से 300 मीटर की दूरी पे उतर गया । मैं कुछ टाइम अकेले बिताना चाहता था । दिन खत्म ।

©TubeLight Day 4
tubelight5980

TubeLights

New Creator