Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर काम आसान नहीं होता जिंदा लोगों के लिए श्मशान नह

हर काम आसान नहीं होता
जिंदा लोगों के लिए श्मशान नहीं होता
चाहते तो हम बहुत कुछ है
लेकिन सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता
हर काम आसान नहीं होता....
कुछ कर गुजरना होता है
कांटो से निकलना होता है
जीवन की राह भी आसान नहीं होती
हमेशा हम जैसे सोचे, वैसा नहीं होता
लेकिन जो होता, उसमें भला ही होता
हर काम आसान नहीं होता
आये हो तो संघर्ष करना ही होगा
बिन पानी फूल भी नहीं खिलेगा
कुछ नहीं करोगे तो ठेंगा मिलेगा # baat pate ki
हर काम आसान नहीं होता
जिंदा लोगों के लिए श्मशान नहीं होता
चाहते तो हम बहुत कुछ है
लेकिन सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता
हर काम आसान नहीं होता....
कुछ कर गुजरना होता है
कांटो से निकलना होता है
जीवन की राह भी आसान नहीं होती
हमेशा हम जैसे सोचे, वैसा नहीं होता
लेकिन जो होता, उसमें भला ही होता
हर काम आसान नहीं होता
आये हो तो संघर्ष करना ही होगा
बिन पानी फूल भी नहीं खिलेगा
कुछ नहीं करोगे तो ठेंगा मिलेगा # baat pate ki