Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आत्महत्या या हत्या" (लघुकथा) (👇 कैप्शन में पढ़े)

"आत्महत्या या हत्या"
(लघुकथा)
(👇 कैप्शन में पढ़े) आत्महत्या या हत्या (लघुकथा)
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
सुबह सुबह उठकर फ़ोन देखना एक आदत सी बन गयी थी, अचानक नींद खुली रोज़ की तरह फ़ोन ढूंढा तकिए के नीचे था, फिर उसे बाहर निकाला और डाटा ऑन किया,धड़ाधड़ मैसेज आने लगे,सामान्तया मैं स्टेटस नही देखता लेकिन आज मैंने देखा मेरे दोस्त ने एक मृत लडक़ी की फ़ोटो लगा रखा था, ध्यान से देखने पर मैं सन्न रह गया क्योंकि मैं उस लड़की को जानता था।श्रेया नाम था उसका......
अचानक मेरा अंतर्मन मुझे 4-5 बरस पहले ले गया जब पहली दफ़ा मेरी उससे बात हुई थी, अच्छे परिवार से ,अच्छा स्वभाव, अच्छी पढ़ाई लिखाई और सबसे महत्वपूर्ण अच्छे संस्कार दूर से ही आपको नज़र आ जाते है। हम कुछ दिन में अच्छे दोस्त बन गए,रोज तो बात नही होती लेकिन अक्सर हालचाल हो जाता।
मैं यहीं सोचकर परेशान था कि ऐसी खुशमिज़ाज लड़की ने ऐसा क़दम क्यो उठाया।
सहसा मैंने अपने दोस्त को कॉल किया जिसने उसका स्टेटस लगाया था।
हेलो उधर से आवाज़ आई
मैंने भी धीरे से कहा हेलो कार्तिक(दोस्त का नाम)
"आत्महत्या या हत्या"
(लघुकथा)
(👇 कैप्शन में पढ़े) आत्महत्या या हत्या (लघुकथा)
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
सुबह सुबह उठकर फ़ोन देखना एक आदत सी बन गयी थी, अचानक नींद खुली रोज़ की तरह फ़ोन ढूंढा तकिए के नीचे था, फिर उसे बाहर निकाला और डाटा ऑन किया,धड़ाधड़ मैसेज आने लगे,सामान्तया मैं स्टेटस नही देखता लेकिन आज मैंने देखा मेरे दोस्त ने एक मृत लडक़ी की फ़ोटो लगा रखा था, ध्यान से देखने पर मैं सन्न रह गया क्योंकि मैं उस लड़की को जानता था।श्रेया नाम था उसका......
अचानक मेरा अंतर्मन मुझे 4-5 बरस पहले ले गया जब पहली दफ़ा मेरी उससे बात हुई थी, अच्छे परिवार से ,अच्छा स्वभाव, अच्छी पढ़ाई लिखाई और सबसे महत्वपूर्ण अच्छे संस्कार दूर से ही आपको नज़र आ जाते है। हम कुछ दिन में अच्छे दोस्त बन गए,रोज तो बात नही होती लेकिन अक्सर हालचाल हो जाता।
मैं यहीं सोचकर परेशान था कि ऐसी खुशमिज़ाज लड़की ने ऐसा क़दम क्यो उठाया।
सहसा मैंने अपने दोस्त को कॉल किया जिसने उसका स्टेटस लगाया था।
हेलो उधर से आवाज़ आई
मैंने भी धीरे से कहा हेलो कार्तिक(दोस्त का नाम)