वो कल की रात.. मेरी जीवन में काली रात की तरह थी.. सुबह से की हुई हर वो ख़ुशी के बातें.. इन आँखों के सामने झट से टूट सी गई.. मगर हिम्मत ना हारी.. कभी भी.. मगर ये तो विश्वास जरूर था मन में.. जो मेरा है.. वो मुझसे कोई भी नहीं छीन सकता.. कितने भी चाल चलाये.. चाहे कितने हक़ जताने की कोशिश करें.. जो मेरा विश्वास है.. वो विश्वास आजतक.. कभी ना टूटने दिया उस रब ने.. 🤗 #goodwalinoon #lalithasai #myworld #mykadal ये विश्वास कभी टूटने मत देना... 🤗 अगर विश्वास टूट गई तो समझ लेना.. मैं नहीं.. 🤗