ज़िंदगी की तमाम ख़ुशियाँ उसी के अस्तित्व में क़ैद थीं, वो जो प्यार से कोसों दूर था, पर इस दिल के बेहद क़रीब और कभी कभार यूँ होता है कि हम अपनी सारी ख़ुशियों की बागड़ोर एक ख़ास इंसान को सौंप देते है.. भरोसा ही इतना होता है.. #ज़िंदगी #ख़ुशियाँ #अस्तित्व #क़ैद #प्यार #दिल #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com