ग़ज़ल ***********************/ कोई जाता है तो जाने दे। कोई आता है तो आने दे। तू खुद को पाकीजा करता जा। बागी को बागी हो जाने दे। ये दोस्ती तूझे ले डूबेगी। वो जो खाता है तू खाने दे। तू "तू है वो वो है जाना ना। कोई सोता है तो सोने दे। जानू तेरी जाना कैसी है। ऐसी बातों को ना दाने दे। जाने क्यों डर ता है तू यारा। उन्हें दिल का मरहम लाने दे। ************************** कुन्दन कुंज पूर्णिया, बिहार ३०/१०/२० #कुन्दन_कुंज #काव्यकुंज #shadesoflife