Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरत के हैं रूप कई पर माँ जैसा है कोई और नहीं उसक

औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 
उसकी ममता के टक्कर का 
इस दुनिया में कोई प्रेम नहीं 

माँ जब आलिंगन करती है  
माथे पर चुम्बन करती है
खिल जाते हैं रूख़्सार मेरे  
अधरों पर मुस्कां आती है

इन होठों पर छाई मुस्कां 
जो तेरे कारण आती है
इन रूख़्सारों की रंगत की 
इस दुनिया में कोई होड़ नहीं 

औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 

गोद में मेरा सिर रखकर माँ
 जब प्यार से हाथ फिराती है
दफ्तर की थकान सारी
 पल भर में गुम हो जाती है

जो नींद तेर आंचल में तेरी
 लोरी सुनकर आती है
महंगे गद्दों पर सोकर देखा
कहीं आती है वो नींद नहीं 

औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 

#चौबेजी  #चौबेजी #माँ #ममत्व #नोजोटो #नज्म #nojoto
औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 
उसकी ममता के टक्कर का 
इस दुनिया में कोई प्रेम नहीं 

माँ जब आलिंगन करती है  
माथे पर चुम्बन करती है
खिल जाते हैं रूख़्सार मेरे  
अधरों पर मुस्कां आती है

इन होठों पर छाई मुस्कां 
जो तेरे कारण आती है
इन रूख़्सारों की रंगत की 
इस दुनिया में कोई होड़ नहीं 

औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 

गोद में मेरा सिर रखकर माँ
 जब प्यार से हाथ फिराती है
दफ्तर की थकान सारी
 पल भर में गुम हो जाती है

जो नींद तेर आंचल में तेरी
 लोरी सुनकर आती है
महंगे गद्दों पर सोकर देखा
कहीं आती है वो नींद नहीं 

औरत के हैं रूप कई 
पर माँ जैसा है कोई और नहीं 

#चौबेजी  #चौबेजी #माँ #ममत्व #नोजोटो #नज्म #nojoto
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator