आरज़ू जानेजाँ इक तुझे पाने की आरज़ू तेरे नज़दीक ही आने की आरज़ू! कर के ख़ुद को फ़ना तुम पे यूँही सनम! तेरे दिल में समा जाने की आरज़ू ! बे-सबब यूँ कि बे-बाक हो जाना मेरा! तेरे लब पर हँसी लाने की आरज़ू! एक लत थी हमारी कभी मयक़शी! छोड़ दी हमने मयखाने की आरज़ू! खूब तड़पा लिए हिज्र में ख़ुद को हम! अब नहीं ख़ुद को तड़पाने की आरज़ू! #ghazal #poetry #hindipoetry #hindiquotes #nojotohindi #nojotowritings #nojotolove #jaajib #aarzoo #wordoftheday #dailyquote #wordporn #ishq #lovevibes #wordswag #wordswisdom #igwriters #instawriters #writersofig #lovecareshare #followformore #nojotoworld #nojotowriters #hindipoet #hindipoets #hindiurdu #hindiurdupoetry #hindiurdughazal