वो अब आया है ज़ख्म-हरा कर के मुझसे कहता है जरा देख मरहम लगा करके। मैं ज़रा ख़ामोश क्या हुआ देखकर उसकी हालत वो रो पड़ा मुझसे लिपट करके। अब मैं उसको समझाता भी तो क्या समझाता तब कुछ शेर ही सुना दिए उस गैर को पास बैठा करके ।। एक #अज़नबी और एक#मैं ...