Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में एक दोस्त ही ऐसा होता है, जो नाराज हो सकता

जीवन में एक दोस्त ही ऐसा होता है,
जो नाराज हो सकता है, तुम से दूर नहीं। 
प्यार करता है, नफरत भूल कर भी नहीं। 
दुःख को मिटाकर, चहरे पर मुस्कान रखता है। 
छेड़ने को कह सकता है कि तुम याद नहीं।
पर लाखों सालों तक तुम्हारी यादों को तन,मन 
और दिल में संजोकर रखता है।
 दोस्त से दुर होने पर मेसेज,कोलस का जवाब न मिलने  पर, मन कहता है साला पास होता 
 अभी तो मार- मार के कचूमर बना दूं 
और सामने आ जाए तो मन के सभी दोष दूर, 
बस खुशी ही खुशी। 

Happy friendship day 🤝

©laltesh shan this is for friendship
#frindship 


#Love
जीवन में एक दोस्त ही ऐसा होता है,
जो नाराज हो सकता है, तुम से दूर नहीं। 
प्यार करता है, नफरत भूल कर भी नहीं। 
दुःख को मिटाकर, चहरे पर मुस्कान रखता है। 
छेड़ने को कह सकता है कि तुम याद नहीं।
पर लाखों सालों तक तुम्हारी यादों को तन,मन 
और दिल में संजोकर रखता है।
 दोस्त से दुर होने पर मेसेज,कोलस का जवाब न मिलने  पर, मन कहता है साला पास होता 
 अभी तो मार- मार के कचूमर बना दूं 
और सामने आ जाए तो मन के सभी दोष दूर, 
बस खुशी ही खुशी। 

Happy friendship day 🤝

©laltesh shan this is for friendship
#frindship 


#Love
lalteshshan7798

laltesh shan

New Creator