Nojoto: Largest Storytelling Platform

"रब" ने नवाजा हमें जिन्दगी देकर और हम शोहरत मांगते

"रब" ने नवाजा हमें जिन्दगी देकर
और हम शोहरत मांगते रह गए

जिंदगी गुजार दी शोहरत के पीछे
फिर जीने की "मोहलत" मांगते रह गए

"ये कफन" , "ये जनाजे" , "ये कब्र" बाते हैं मेरे दोस्त
वरना मर तो इंसान तभी जाता हैं, जब याद करने वाला
कोई ना हो..!

ये समुन्दर भी तेरी तरहा ख़ुद-गर्ज निकला
जिन्दा थे तो तैरने ना दिया और मर गए तो डूबने ना
दिया..
क्या बात करे इस दुनिया की
"हर शख्स के अपने फसाने है
जो सामने हैं उसे लोग "बुरा" कहते है
जिसको देखा नहीं उसे सब "खुदा" कहते हैं..🙏

©Jai Prakash 
  #इंसानियत_को_समझो..🙏