Nojoto: Largest Storytelling Platform

# "मोंटू, चुटकी, हुकु और जंगल का | Hindi वीडियो

"मोंटू, चुटकी, हुकु और जंगल का अद्भुत स्कूल" - जंगल में मोंटू, चुटकी और हुकु की दोस्ती मशहूर थी। एक दिन शेर सिंह ने कहा कि जंगल के बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए। तीनों ने पुराने खंडहर को स्कूल में बदलने का फैसला किया। मोंटू ने सफाई की, चुटकी ने सामग्री इकट्ठा की और हुकु ने महत्व समझाया। कुछ हफ्तों में खंडहर एक सुंदर स्कूल बन गया, जहां बच्चे नई चीजें सीखने लगे। धीरे-धीरे, बच्चों में बदलाव दिखा—खरगोश ने नक्शे समझे, तोते ने नई भाषाएँ सीखी और मछलियाँ धाराओं को पहचानने लगीं। यह स्कूल जंगल का गौरव बन
saurabhlingwal1856

MiMi Flix

New Creator

"मोंटू, चुटकी, हुकु और जंगल का अद्भुत स्कूल" - जंगल में मोंटू, चुटकी और हुकु की दोस्ती मशहूर थी। एक दिन शेर सिंह ने कहा कि जंगल के बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए। तीनों ने पुराने खंडहर को स्कूल में बदलने का फैसला किया। मोंटू ने सफाई की, चुटकी ने सामग्री इकट्ठा की और हुकु ने महत्व समझाया। कुछ हफ्तों में खंडहर एक सुंदर स्कूल बन गया, जहां बच्चे नई चीजें सीखने लगे। धीरे-धीरे, बच्चों में बदलाव दिखा—खरगोश ने नक्शे समझे, तोते ने नई भाषाएँ सीखी और मछलियाँ धाराओं को पहचानने लगीं। यह स्कूल जंगल का गौरव बन #वीडियो

117 Views