आसानी से जो बयां हो जाए उसे मुहब्बत नहीं आकर्षण कहते हैं ___ अक्सर लोग आकर्षण ओर प्रेम का भेद नहीं जान पातें हैं_ और अपने आकर्षण को ही प्रेम समझ बैठते हैं___ ठोकर आकर्षण में मिलता है प्रेम में नहीं __ प्रेम तो दो अंतर्मन का मिलन है ___ और आकर्षण दो सूरत का मिलन __ आकर्षण वाला प्रेम सूरत के साथ – साथ ढल जाता है_ __ किन्तु वास्तविक प्रेम आत्मा की तरह अजर अमर रहता है________ ©Rajeev Ranjan #true love # love #eveninglove