Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मेरी आँखों से देखोगे तो हर तरफ प्यार न

#OpenPoetry मेरी आँखों से देखोगे तो हर तरफ प्यार नज़र आएगा,
किसी की बातों में मिठास तो किसी के इरादों में ज़हर नज़र आएगा,
पूरा खेल तुम्हारी सोच पर निर्भर है मेरे यार
यहाँ फकीर की चेहरे पे खुशी और अमीर दुखी नज़र आएगा,
मुस्कुराकर हर चुनोतियो को स्वीकार करना सीख ले,
क्योंकि जो भीतर है, वही बाहर नज़र आएगा।

-Anuj Khandelwal #shayari #hindi #writer #poet #happiness #perception
#OpenPoetry मेरी आँखों से देखोगे तो हर तरफ प्यार नज़र आएगा,
किसी की बातों में मिठास तो किसी के इरादों में ज़हर नज़र आएगा,
पूरा खेल तुम्हारी सोच पर निर्भर है मेरे यार
यहाँ फकीर की चेहरे पे खुशी और अमीर दुखी नज़र आएगा,
मुस्कुराकर हर चुनोतियो को स्वीकार करना सीख ले,
क्योंकि जो भीतर है, वही बाहर नज़र आएगा।

-Anuj Khandelwal #shayari #hindi #writer #poet #happiness #perception