दिल का हाल सुनाना आसान है क्या तुम जो कह देते हो मुझे मना लोगे तुम ये बताओ तुम्हे मनाना आसान है क्या जबरन इश्क़ में साझेदारी अच्छी तो नही लगती ये बताओ तुम जो बताते हो ये इश्क़ सच में महान है क्या दाग तो चाँद में भी होता है जानती हीं होगी तुम तुमने बहुत लांछन लगाया है उसपर ये बताओ वो जो आशिक़ है तेरा सच में हैवान है क्या कयामत की रात तक वो तेरा इन्तज़ार करता रहा ये बताओ उसका कोई खोया कीमती सामान है क्या मोहब्बत में कुछ तो सिला देते तुम उसको पूछकर देखते तुम उससे दिल में उठा कोई तूफान है क्या अब शायद ना लौटकर आए वो देखना जरा तीर से निकल चुका कमान है क्या!!!! #lovequotes #shayari #kgs